फतेहपुर। मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस ने सदर अस्पताल तिराहे पर आमजन के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इतना ही नहीं हाईवे पर चेकिंग अभियान भी चला जिसमें नियमों का पालन न करने पर कई वाहनों के चालान भी किए गए।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात प्रगति यादव के कुशल पर्यवेक्षण में मनाये जा रहे सड़क सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात प्रभारी मनोज कुमार सिंह व यातायात पुलिस सदर अस्पताल तिराहा पहुंची। जहां आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात प्रभारी ने आमजन को पंपलेट का वितरण करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करके अपने जीवन की रक्षा स्वयं करें। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय कभी शराब का इस्तेमाल न करें। बाइक चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। सड़क पर पड़ने वाले सांकेतकों का ध्यान रखें। ओवर स्पीड वाहन न चलायें। उधर यातायात पुलिस को पुलिस लाइन में यातायात के संकेतकों व ई-चालान का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। हाईवे पर नशे की हालत में आए गए वाहन चालक व ओवरस्पीड वाहनों की चेकिंग की गई। इसके साथ-साथ हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई।