विद्युत कटौती के विरोध में व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन – कटौती का समय परिवर्तित किए जाने की उठाई मांग

फतेहपुर। खागा नगर में सुबह के समय हो रही विद्युत कटौती के विरोध में शुक्रवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अधिशाषी अभियंता की नामौजूदगी मंे उपखंड अधिकारी विद्युत कृपाशंकर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कटौती का समय परिवर्तित किए जाने की मांग की गई।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला की अगुवाई में पदाधिकारी अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पहुंचे। जहां उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि खागा नगर में विद्युत विभाग द्वारा प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक की कटौती की जाती है। यह जनहित में नहीं है। इसके पूर्व में लगभग 10 दिन पहले भी एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी खागा को दिया गया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। क्योंकि सर्दी का समय है लाइट न होने की वजह से छात्र-छात्राओं, घरेलू महिलाओं, व्यापारियों, अधिवक्ताओं सहित सभी जन आम जनमानस को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है। इसलिए तत्काल प्रभाव से सुबह की विद्युत कटौती को बदलकर दोपहर के समय किया जाए। जिससे लोगों को परेशानी से छुटकारा मिल सके। अन्यथा मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अग्रहरी, ज्ञानेंद्र गुप्त, महामंत्री अतुल साहू, राजेश चौधरी, कमलेश बाजपेई, राजू मोदनवाल, राजेंद्र सिंह, विकास केसरवानी, दिनेश सिंह राजपूत, मनोज शुक्ला, धीरज मोदनवाल, कुसुम साहू, हिमालय वैश्य, हिमांशु अग्रहरी, सौरभ अग्निहोत्री, भूप सिंह यादव, रवी केसरवानी, राज केशरवानी, सूरज सविता, रामचंद्र मोदनवाल उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.