कस्बे में वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान बड़ौदा यू पी बैंक द्वारा लगाया गया

न्यूज़ वाणी

कस्बे में वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान बड़ौदा यू पी बैंक द्वारा लगाया गया

शाह आलम वारसी

शाहफ़तेहपुर –बहुआ ब्लॉक के शाह कस्बे में बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मकसद ग्रामीणों को वित्तीय सेवाओं से जोड़ना तथा उनमें जागरूकता पैदा करना था। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं बड़ौदा यूपी बैंक शाखा शाह की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक नरेश श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना तथा बचत खाता एवं किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के बारे में बताया और यह भी बताया कि किस प्रकार बैंक मित्रों के सहयोग से खाताधारक बैंक की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद बैंक मित्र दीपक खुराना,आशीष,कंचन गुप्ता, कुलदीप कुमार,राहुल अग्रहरि तथा बड़ी संख्या में खाताधारक और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.