युवक ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर की खुदकुशी।

युवक ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर की खुदकुशी।

शाहजहांपुर, 09 जनवरी । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक 32 बर्षीय युवक ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा सुसाइड नोट व लाइसेंसी बन्दूक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र में स्थित दुर्गा इन्क्लेव निवासी मुरारी लाल पांडे का 32 बर्षीय बेटा विनय कुमार पांडे उर्फ रिंकू पांडे, अपनी पत्नी नीतू , बेटे ऋषभ (12) व रिशु (10) के साथ थाना क्षेत्र में ही केशव नगर कालोनी में डॉक्टर ओमप्रकाश के मकान में प्रथम तल पर किराए पर रहता था। बुधवार दोपहर लगभग दो बजे विनय घर पहुंच और पत्नी को कमरे के बाहर भेज दिया । पत्नी के बाहर जाने के कुछ देर बाद विनय ने बाथरूम में अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी नीतू अंदर पहुंची तो बाथरूम में अंदर खून से लथपथ विनय का शव पड़ा था तथा सर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। पत्नी के चीखने चिल्लाने व गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगो भी इकट्टा हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। आला अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम व रोजा पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन की तथा पत्नी व आस पास के लोगो से भी घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की । वहीं, छानबीन के दौरान पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुए है। पुलिस ने सुसाइड नोट व बंदूक को कब्जे में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है ।

बताया जा रहा है कि हादसा के वक्त मृतक की पत्नी नीतू अपने छोटे बेटे रिशु के साथ बाहर बैठी थी तथा उसका बड़ा बेटा हरदोई जिले के उधरनपुर गांव में स्थित अपनी ननिहाल में था।

थानाध्यक्ष डीसी शर्मा ने बताया की मृतक युवक के पिता ने गलत आदतों की वजह से विनय को अपनी सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था । जिसके बाद से युवक किराए पर रहना लगा तथा उसके परिवार का पूरा खर्च उसके सुसरलीजन ही उठा रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने सुसाइड नोट व लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में ले लिया है और गहनता से मामले की जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.