अजमेर में बुजुर्ग के पैरों की सूजन का इलाज के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग का आरोप है कि डॉक्टर ने सम्मोहित कर 35 पाइप पानी निकाला। हर पाइप का साढे़ तीन हजार रुपए के हिसाब से पैसा लेकर करीब सवा लाख रुपए की ठगी की। पीड़ित की रिपोर्ट पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रगति नगर, पिंक गार्डन के पास, कोटडा अजमेर निवासी 78 साल के बुजुर्ग ने रिपोर्ट देकर बताया- वह बुजुर्ग और गम्भीर बीमारियों हाई ब्लड प्रेशर, शुगर व सूजन से ग्रस्त है। 19 नवम्बर 2022 को उसे सम्मोहित कर धोखाधड़ी की गई। डॉ. आन्नद पटेल अहमदाबाद नाम के व्यक्ति ने एक लाख बीस हजार रुपए वसूल किए। 18 नवम्बर 2022 को एक व्यक्ति राजू सिंह ने पैरो की सूजन का इलाज डॉक्टर द्वारा कराने के लिए फांसा गया। 19 नवम्बर को सुबह 9-9.30 बजे तक घर पर आने को कहा व नाम पता पुछा। फिर वह घर आया तो उसे घर मे प्रवेश देकर हॉल मे बैठा दिया।
उसने पैरो की सुजन देखकर कहा कि पैरो से पानी निकालना पड़ेगा तथा जितनी भरी हुई पाइप निकलेगी। उसका 3500 रुपए से रकम लूंगा। उसने कहा- सामने बैठाकर आपके लिए दुआ पढूंगा। उसके बाद पानी बाहर निकालूंगा। इस दौरान वह, उसकी पत्नी व उसका बेटा मूक दर्शक बन गए। पानी निकालकर 35 पाइप गिनाए व 35 गुणा 3500 कुल 1 लाख 22 हजार 500 रुपए मांगे। फिर फाइनल 1 लाख 20 हजार कर दिए। इस दौरान परिवार के सब लोग हैरान हो गए और उसे बैंक एसबीआई रिजनल कॉलेज ब्रांच ले जाकर लॉन लेकर उसको रकम दी।
इसके बाद सूजन में कोई फायदा नहीं हुआ तो डॉक्टर को शाम को बताया। उसने केवल बहाना बनाकर टाल दिया कि 8 दिन में सही होगा। इसके बाद डॉक्टर से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि उसकी दादी एक्सपायर हो गई है और अजमेर आकर 22 दिसम्बर को जरूर मिलेगा। इसके बाद कान्टेक्ट करने पर हर बार फोन को काट रहा है। राजु सिंह भी फोन नहीं उठा रहा। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।