फतेहपुर। बहुआ ब्लाक के बवांरा ग्राम पंचायत में शासन की मंशा पर ग्रामवासियों की समस्याओं को लेकर शनिवार को ग्राम जनता दर्शन का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान रूपरानी सिंह चौहान, सचिव देवेंद्र सिंह, रोजगार सेवक चंद्रहास सिंह, पंचायत सहायक महिमा दीक्षित की मौजूदगी में ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं रखकर समस्याओं से निजात की मांग की।
सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीणों को ब्लॉक तक दौड़ न लगानी पड़े। उनकी समस्याएं ग्राम पंचायत में ही सुनकर तुरंत निस्तारित की जाए। समस्याओं के निदान के लिए शिकायतकर्ता को लिखित में ग्राम पंचायत में शिकायतें दर्ज करानी होंगी। तभी उनका परीक्षण करवाकर समस्याएं निस्तारित की जाएंगी। ग्राम प्रधान रूपरानी सिंह चौहान ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को इसी तरह से जनता दर्शन लगाकर जन समस्याओं की सुनवाई की जाएगी। ग्रामवासियों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, स्वच्छता, राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर आदि संबंधी सुविधाएं ग्राम पंचायत कार्यालय से ही दी जाएंगी। जनता दर्शन में प्रधान प्रतिनिधि ज्योतिरादित्य सिंह चौहान, शिवम सिंह कछवाह, हरिगोविन्द सिंह, राममिलन, शिवनारायण, ज्ञानमती, श्यमकली, सपना देवी सहित आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।