हर शनिवार लखनऊ से जम्मू जाएगी जनरथ बस।

हर शनिवार लखनऊ से जम्मू जाएगी जनरथ बस।

बीएसटी टीम,लखनऊ 09 जनवरी 2019

प्रदेश ब्यूरो/ जिला ब्यूरो की खास रिपोर्ट।

अरिमर्दन/मंजेश,लखनऊ। अब राजधानी लखनऊ से जम्मू रोडवेज बस से जाने का रास्ता साफ हो गया। निगम प्रसाशन ने जम्मू के लिए रोजाना बस संचालन के बजाए सप्ताह में एक दिन बस चलाने का निर्णय किया है। ये बस लखनऊ से हर शनिवार जम्मू के लिए रवाना होगी। जोकि हर रविवार दोपहर कटरा पहुंचेगी। बस का संचालन आलमबाग बस टर्मिनल से किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने बताया कि आलमबाग से कटरा एसी जनरथ बसों का संचालन हर सप्ताह किया जाएगा। इस रूट पर लखनऊ से जम्मू के बीच एक बस का परमिट मिला है। आलमबाग बस टर्मिनल से रवाना होने वाली बस की समय सारणी बनकर तैयार हो गई है। इन बसों में एडवांस सीटों की बुकिंग परिवहन निगम की वेबसाइट पर शुक्रवार से शुरू होगी। तत्काल में सीट पाने के लिए बस टर्मिनल के टिकट काउंटर अथवा बस कंडक्टर से टिकट लेने की सुविधा होगी। आलमबाग से दोपहर डेढ़ बजे बस रवाना होगीतय समय सारणी के मुताबिक हर शनिवार दोपहर डेढ़ बजे आलमबाग बस टर्मिनल से एसी जनरथ बस रवाना होकर अलगे दिन दोपहर बारह बजे कटरा पहुंचेगी। कटरा से हर रविवार शाम सात बजे रवाना होकर अगले दिन शाम पांच बजे आलमबाग पहुंचेगी। दोनों बस स्टापेज के बीच 1168 किलोमीटर की दूरी तरकीबन 22 घंटे में पूरी होगी। यात्रियों को इसके लिए सवा ग्यारह सौ रुपए के आसपास किराया देना होगा। बस का संचालन वाया आगरा एक्सप्रेस वे होते हुए कुबेरपुर, कशमीरीगेट (दिल्ली) के रास्ते कटरा होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.