टीएन बाजपेई की स्मृति में लगेगा मेगा चेकअप कैम्प

फतेहपुर। डॉ. टीएन बाजपेई मेमोरियल निःशुल्क कैम्प का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श कर दवाइयां वितरित की जायेंगी। उक्त बातें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनुराग बाजपई व डॉ यूथिका बाजपई ने कही।
रविवार को जीटी रोड स्थित बाजपेई पॉलीक्लीनिक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुए अनुराग बाजपेई व डॉ यूथिका बाजपेई ने बताया कि डॉ टीएन बाजपेई मेमोरियल निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन 15 जनवरी को किया जाना है। स्वास्थ्य कैम्प में विगत दस वर्षों में 16 हज़ार से अधिक मरीज़ स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। कैम्प में हार्माेन्स एवं डायबिटीज़ रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग बाजपेई, स्त्री रोग निसंतानता आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ यूथिका बाजपेई, चेस्ट एवं स्वास रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव कक्कड़, पित्त एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ मयंक, मनोचिकित्सक डॉ गुंजन आदि द्वारा मरीज़ों को स्वास्थ्य परामर्श करने के पश्चात जांचे व निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जायेंगी। साथ ही बताया कि कैम्प में आये हुए मरीज़ों के पूरे इलाज के दौरान अन्य जांचों दवाईयों में भी विशेष छूट दी जायेगी। कैम्प की संयोजिका डॉ सुधा बाजपई ने आम जनमानस से निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का लाभ लेने का आह्वान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.