कायस्थ मंच ट्रस्ट ने मनाया नव वर्ष मिलन समारोह – एसडीएम समेत अतिथियों ने कायस्थ बंधुओं को उपहार देकर किया सम्मानित

फतेहपुर। कायस्थ मंच ट्रस्ट के संयोजकत्व में रविवार को शहर के शादीपुर स्थित होटल में नव वर्ष मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम व विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव व भाजपा महामंत्री चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने शिरकत की।
सर्वप्रथम भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर पूजन व आरती की गई। प्रांतीय अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने मंचासीन अतिथियों को बैज व माल्यार्पण करके अलंकृत कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। एसडीएम व मंचासीन अतिथियों ने कायस्थ मंच ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों व आए हुए सभी कायस्थ बंधुओं को माल्यार्पण व उपहार देकर सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि हम सभी कायस्थ बंधुओ को एक होकर अपने साथ-साथ समाज के लिए भी कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए। साथ ही उनके द्वारा रचित काव्य पाठ भी किया गया। चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को सर्वप्रथम अपने परिवार में एकजुटता रखनी होगी। अपने भाई को सम्मान देना होगा। तब हम एक सुदृढ समाज बना पाएंगे। सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा से कोई भी वंचित न रह पाए इस हेतु कायस्थ बन्धु सहित सभी को विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा। प्रांतीय अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय नानिक प्रसाद श्रीवास्तव की स्मृति में शीघ्र ही एक सम्मेलन किया जायेगा व चित्रगुप्त चौराहे की मांग की गई। नानिक प्रसाद जी की स्मृति में गेट में नाम अंकित किये जाने हेतु निवेदन किया गया। उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आखिर कब तक कायस्थ इस उपेक्षा को सहता रहेगा लेकिन अब कायस्थ जाग गया है। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कायस्थ मंच के संरक्षक हृदयेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव, युवा संरक्षक रत्नसेन श्रीवास्तव, कैलाश चन्द्र श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, महामंत्री प्रीतेश श्रीवास्तव, महिला संरक्षिका पद्मिनी श्रीवास्तव, महिला जिलाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव, जिला महामंत्री वर्षा श्रीवास्तव सहित तमाम गणमान्य कायस्थ बन्धु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.