मौरंग के अवैध खनन व ओवर लोडिंग की कराएं जांच: मंडलायुक्त – गौवंशों के लिए पशुचर व ग्राम समाज की जमीनों पर करें हरे चारे की बुआई – गर्भवती महिलाओं की समय से कराये जांच व टीकाकरण – मंडलायुक्त ने विकास कार्यों एवं राजस्व संबंधी कार्यों की ली समीक्षा बैठक

फतेहपुर। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में रविवार को विकास कार्यों एवं राजस्व संबंधी कार्याे की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता मंे संपन्न हुई। उन्होंने जनपद में संचालित गौआश्रय स्थल में संरक्षित गौवंशो के सभी व्यवस्थाओं, अवैध खनन, सार्वजनिक खाद्यान वितरण प्रणाली, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, जिला पंचायत राज विभाग के कार्य, बेसिक शिक्षा, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, धान क्रय केन्द्रों की व्यवस्थाओं आदि की विस्तृत समीक्षा की।
मंडलायुक्त ने कहा कि गौवंशो के लिए चिन्हित शेष बचे हुए पशुचर/ग्राम समाज की जमीनो में हरे चारे की बुआई सुनिश्चित करायी जाये। गौवंशो की व्यवस्थाओं की परस्पर निगरानी बनायी रखी जाये। शत प्रतिशत ईयर टैगिंग भी करायी जाये। अवैध खनन, ओवर लोडिंग, एमएम-11 (रवन्ना) आदि की जांच/प्रवर्तन कार्य किया जाये जिससे खनन से संबंधित राजस्व की चोरी न हो सके। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के लिए प्रयोग किये जाने वाले वाहनों में यदि मिसिंग/भ्रामक नंबर प्लेट पायी जाती है तो सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाये। स्वास्थ्य विभाग संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दे। साथ ही गर्भवती महिलाओं की समय से जांच, टीकाकरण आदि कराया जाये। आशा, जननी सुरक्षा के अवशेष भुगतान जल्द से जल्द कराये। ग्राम पंचायतों में जो इंटरलॉकिंग से कार्य हो रहे हैं उसकी गुणवत्ता अवश्य चेक करायें। ग्राम पंचायत में पंचायत भवन की क्रियाशीलता की निगरानी परस्पर की जाये। साथ ही एक रजिस्टर भी रखा जाये। ग्राम पंचायत में जाने वाले अधिकारी अपना नाम रजिस्टर में अवश्य अंकित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों के कक्षा-5 के शिक्षा में अच्छे बच्चों को चिन्हित करते हुए आगे की पढ़ाई के लिए नवोदय जैसे विद्यालयों में दाखिल दिलाने का प्रयास किया जाये। खाद्यान्न वितरण संबंधी खाद्यान्न उठान की सूची उपलब्ध कराए। धान क्रय केन्द्रों में किसानों की उपज का भुगतान समय से कराया जाये। उन्होंने कहा कि कानपुर-प्रयागराज तक राष्ट्रीय राजमार्ग की प्रगति की सूची उपलब्ध कराएं और ससमय कार्य को पूरा कराने के निर्देश संबंधित को दिए। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी कार्य वरासत, खतौनी, घरौनी आदि के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की जमीनो को राजस्व आय का स्रोत बनाने के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, दिशा की बैठक में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, बिन्दकी अंजू वर्मा, खागा मनीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, पीडी डीआरडीए एमपी चौबे, डीसी मनरेगा, डीसीएनआरएलएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.