धूप खिलते ही पार्कों में चहक उठे बच्चे – सर्द हवाओं के कहर से मिली राहत

फतेहपुर। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के असर मैदानी इलाकों में जारी है। सर्द हवाओं के झोंकों ने जहां लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। कई दिनों से पारा चार से छह डिग्री रहने की वजह से बेहाल जनमानस को रविवार को सुबह से खिली धूप से राहत की सांस मिली। ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों में पहले छुट्टी घोषित कर देने से छोटे बच्चों व स्कूल जाने वाले अन्य बच्चों को राहत रही। सुबह हल्की धूप खिलते ही लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। महिलाओं के साथ बच्चों ने भी छतों पर धूप का आनन्द लिया। शहर के पक्का तालाब स्थित प्रसिद्ध पंडित अटल बिहारी बाजपेई पार्क, खलील नगर के शहीद हिकमत उल्ला पार्क, तहसील रोड के लोहिया पार्क में बच्चो ने धूप में खेलकर छुट्टी का आनन्द लिया। वहीं धूप ढलते ही एक बार फिर से सर्द हवाओं ने माहौल को घेरकर लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। शाम होते-होते एक बार फिर सर्द हवाओं के कहर से जनमानस कराह उठा। शीतलहर के कारण ज़बरदस्त ठंड का लोगों को एहसास होने लगा और देखते ही देखते सड़के तेज़ी से सुनसान होने लगी। घरों के अंदर भी सर्दियों से राहत के लिए लोग रज़ाई कंबल के साथ हीटर, ब्लोवर का सहारा लेते रहे। वहीं मौसम विभाग की माने तो फिलहाल शीतलहर व ठंड़ से लोगों को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.