योगी राज में बेलगाम हुआ बिजली विभाग,धन बसू़ली में लगे कर्मी!

योगी राज में बेलगाम हुआ बिजली विभाग,धन बसू़ली में लगे कर्मी!

शाहजहाँपुर-१० जनवरी

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले बिजली विभाग पूरी तरह बेलगाम हो गया!प्रदेश में ईमानदारी का डंका पीटने बाली योगी सरकार में बिजली विभाग के कर्मचारी अबैध धम बसूली कर ग्राहको का उत्पीड़न कर रहे हैं लेकिन इसे उच्चाधिकारी तक रोकने में रुचि नही दिखा रहे!

जिले की तहसील तिलहर मुख्यालस स्थित पॉवर हाऊस पर तहसील भर के ग्राहको को परेशान होते देखा जाता है!बिजली बिलो को सही कराने, तो नया कनेक्शन लेने और बिल जमा करने बाले इधर उधर भटकते नज़र आते है और काम उसी ग्राहक का समय पर होता है जो अबैध धन के रूप में अतिरिक्त प्रभार कर्मचारियों की जेब में चुपके से डाल देता है!

माना जाता है कि प्रायवेट कम्पनी स्तर से अधिकांश बिलिंग में लगाये गये कर्मचारी गली मोहल्लो में पहुंच कर बिलिंग के नाम पर ग्राहको के साथ जम कर धोखाधड़ी करने की शिकायते आम होती जा रही है और उक्त कर्मचारियों की मौखिक या लिखित शिकायत तहसील मुख्यालय करने पर पॉवर हाऊस पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी उन्हे विभाग से सम्बन्धित न होने देने का बहाना कर अपना पल्ला झाड़ते नज़र आते है अब एैसे में बढ़ते बिलो एंव बिलिंग कर्मचारी द्वारा बिल सही कराने के लिए धन एैठने के नाम पर धोखाधड़ी होने बाले ग्राहक आखिर जायें तो कहाँ! ग्राहको द्वारा बिलिंग करने वालो को सही बिल निकालने के कहने मात्र से आये दिन सैकड़ो फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर भी अबैध धन उगाही का कारोबार चरम पर है!

सूत्र की माने तो प्रायवेट कम्पनी स्तर से पॉवर एंव क्षेत्र में काम करने बाले कर्मचारी मामूली वेतन पर जॉईनिंग करने के साथ ही लगभग दो माह में ही बड़ी और मंहगी गाड़ियों में आखिर किस प्रकार से घूमते नज़र आ जाते हैं! प्रदेश सरकार का बिजली विभाग फर्जी आई० डी० के बल पर ग्राहको की जेब से प्रतिदिन अबैध धन के रूप में लाखो निकाल संविदा व निविदा कर्मियों को दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करवा रहा है तो वहीं सब कुछ जामकारी में होने के बाद भी अधिकारी अपना पल्ला झाड़ कर खुद को बचाने में कामयाब हो रहे हैं! इन हालातो में प्रदेश में ईमानदार योगी सरकार पर पूरी तरह उगंली उठ रही है और इसका असर लोक सभा चुनाव में देखने को मिल सकता है इससे भी इंकार नही किया जा सकता!

Leave A Reply

Your email address will not be published.