न्यूज़ वाणी
अवैध गाँजा की खेती करने वाला अभियुक्त 11.70 किलोग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
तिन्दवारी-बाँदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिन्दन के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर श्री गवेंद्र पाल गौतम के निकट पर्येक्षण में दिनांक 07.01.2023 की रात्रि में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त भोली केवट पुत्र बचनी केवट निवासी ग्राम भगदरा डेरा मजरा अमलीकौली थाना तिन्दवारी जिला बाँदा को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना तिन्दवारी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम भगदरा डेरा मजरा अमलीकौर में एक अभियुक्त द्वारा अपने घर में अवैध हरे गांजे की खेती की जा रही है । सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक अभियुक्त को ग्राम भगदरा डेरा मजरा अमलीकौर से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त ने अपने घर के अन्दर बाड़े में अवैध गांजे की खेती कर रखी थी । मौके से अभियुक्त के कब्जे से 11.70 किलोग्राम अवैध हरा
गांजा बरामद हुआ है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-मे उप निरीक्षक श्री सन्द प्रसाद कांस्टेबल निर्मल सिंह कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कांस्टेबल प्रशान्त यादव आदि शामिल रहे ।