कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी निधि से ऊँचाहार में किया गया गरीब असहाय एवं विकलांग बृद्ध लोगों में कंबल वितरण।

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी निधि से ऊँचाहार में किया गया गरीब असहाय एवं विकलांग बृद्ध लोगों में कंबल वितरण।

ऊंचाहार।रायबरेली
सांसद सोनिया
नगर के रफी अहमद किदवई पुस्तकालय में आयोजित कम्बल वितरण समारोह में ऊँचाहार क्षेत्र के गरीब एवं असहाय वृद्ध लोगों को कांग्रेस विधानसभा प्रभारी श्री शिवकरन तिवारी जी के द्वारा एवं ब्लॉक अध्यक्ष जितेद्र द्विवेदी के द्वारा कंबल वितरण किया गया इस दौरान अपने वक्तव्य में विधानसभा प्रभारी तिवारी जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार झूठों की सरकार है यह हमारे देश की गरीब जनता के साथ छलावा कर रही है गरीब जनता को मूर्ख बनाकर शोषण कर रही है आवारा छुट्टा जानवरों के द्वारा लोगों की मेहनत की कमाई खून पसीना से की गई कृषि खेती को आवारा जानवर चट कर रहे हैं और गरीब जनता अपने आप में मन मसोट कर रह जा रही है भाजपा सरकार में गरीब जनता का किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिला है सिवाय नुकसान के कांग्रेस सरकार ने 3 राज्यों में किसानो का कर्ज माफ अपने वादे के अनुसार जीतने के तुरंत बाद किया इससे पूर्व भी कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है कांग्रेस सरकार किसानों की हितैषी है गरीब एवं पीड़ित लोगों के दवा के लिए प्रतिवर्ष पैसे देती है और दवा कर आती है गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद करती है इंडिया मार्का नल से लेकर सोलर लाइट सड़कों का निर्माण कराना, गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के लिए जिले में ऐमस खुलवाना यह अपने आप में उपलब्धि है 5 साल के मोदी सरकार ने क्या कोई गरीबों के लिए ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई है कि जिससे हमारे रायबरेली जिले के गरीब जनता को दिल्ली मुंबई व अन्य शहरों में दवा कराने के लिए जाना ना पड़े और यहीं रहकर असहायों की मदद हो सके उसके बाद कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ऊँचाहार के किशुनदास पुर, खरौली व रामसांडा, कोटिया चित्रा, पचखरा, न्याय पंचायत के गांव के 260 निर्धन लोगों को कम्बल प्रदान किया गया। ठंड में कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। गौरतलब है कि सांसद की ओर से गरीबों में कम्बल वितरण किया जाता है। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र द्विवेदी, शिव करन तिवारी, अमरेंद्र सिंह, मो.शरीफ, मोहन पाठक, बिंदा प्रसाद गुप्ता, पारस नाथ पांडेय, मेंहदी हसन, बुद्धिमनी सिंह, राम प्रताप साहू समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.