जनपद में उद्योग स्थापना के लिए होगी हरसंभव मदद: डीएम – उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्तर तक किया जाये प्रचार-प्रसार – ग्लोबल इंवेस्टर समिट जागरूकता कार्यक्रम का मलवां ब्लाक में उद्घाटन

फतेहपुर। मुख्यमंत्री के एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी लक्ष्य को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए मलवां ब्लाक में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 जागरूकता कार्यक्रम का जिलाधिकारी श्रुति ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में उद्यमियों द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव मदद के लिए कटिबद्ध है। जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्तर तक केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित नीतियों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे नागरिकों को उद्योग स्थापित करने की जानकारी हो सके। उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
डीएम ने कहा कि नागरिको को उद्योग स्थापित करने के लिए जानकारी मुहैया कराने के लिए प्रत्येक ब्लाक स्तर पर रोस्टर के अनुसार जागरूकता अभियान चलाया जाए। जनपद में उद्योग स्थापित होंगे तो आमदनी का जरिया बनेगा। साथ ही जनपद को महत्वाकांक्षी जनपद से प्रगतिशील जनपद में शामिल किया जा सकता है। उपस्थित भावी उद्यमियों से अपील किया कि विभिन्न योजनाओं में वे अपना उद्योग स्थापित कर निवेश बढावा दें ताकि इस महत्वाकांक्षी जनपद का विकास हो सके। इसके अतिरिक्त वहाँ उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं का निकारण उच्च प्राथमिकता के आधार पर करें। ताकि अधिक से अधिक निवेश इस जनपद में हो सके। जिलाधिकारी ने उद्यमी अमित गुप्ता, भूपेन्द्र उमराव, अजय एवं रामहित सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभागीय उद्योग विभाग की संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें मुख्य रूप से एमएसएमई नीति-2022 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना आदि प्रमुख रहे। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और बताया कि वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा उद्योग स्थापना के लिये ऐसा अनुकूल माहौल बनाया गया कि इसमें उद्यमी अपने उद्योग को आसानी से स्थापित कर सकते है। साथ ही यह भी अवगत कराया कि अमित गुप्ता एवं भूपेन्द्र उमराव को अपना उद्योग स्थापित करने के लिये यूपीसीडा कानपुर द्वारा लगभग 10,000 वर्ग मीटर का भूखण्ड आवंटित किया गया है। इस अवसर पर राजमंगल सिंह अधिशाषी अभियन्ता प्रथम विद्युत, वीरेन्द्र प्रताप सिंह खण्ड विकास अधिकारी, गौरव त्रिपाठी एएलडीएम बैंक ऑफ बड़ौदा, राम प्रसाद विश्वकर्मा जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रबल प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग, पवन कुमार चौधरी, अपर सांख्यकीय अधिकारी, शिवानन्द, सहायक प्रबन्धक, उद्योग, रमनजीत सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख मलवां एवं जनपद के प्रतिष्ठित उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.