ऊँचाहार के पनवारी गोलीकांड के शहीदों को उपजिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि।

ऊँचाहार के पनवारी गोलीकांड के शहीदों को उपजिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि।

ऊँचाहार रायबरेली

ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के दौलत पुर ग्रामसभा के पनवारी गोली कांड के शहीदों को शहीद स्मारक स्थल ग्राम पनवारी दौलतपुर पहुंचकर उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,नायब तहसीलदार रामदेव,एडीओ पंचायत जय शंकर तिवारी, एसएस पांडे बेसिक शिक्षा आदि ने शहीद स्मारक में फूल व माला चढ़ाकर गोली कांड में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया सभी लोगों को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि जैसा कि यहां का इतिहास है कि जब अंग्रेजों का जुल्मों सितम चरम पर था तब सन 1931 ई० में यहां के किसानों द्वारा लगान न दिए जाने पर अंग्रेजों के अत्याचार से दो लोग शहीद हुए हम उन शहीदों को नमन करते हैं व इन शहीदों के बलिदान को हम भूले नहीं है जैसा कि हम चाहते हैं कि इस गांव को आदर्श गांव बनाएं इस गांव के बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ें अपने मां बाप का इस गांव का वह देश का नाम रोशन करें और हम सभी लोगों से आशा करते हैं की साफ सफाई का विशेष ध्यान दें अपने घर खलियानों आदि को साफ रखें अगर हम साफ सफाई का ध्यान देंगे तो बीमारियां नहीं फैंलेगी एसएस पांडे ने उप जिला अधिकारी से मांग की कि शहीद स्मारक का सुंदरीकरण कराया जाए उसके अगल बगल बाउंड्री वाउ पर छत की व्यवस्था की जाए और एक गेट लगाया जाए इस पर उप जिला अधिकारी प्रदीप वर्मा ने कहां की हम इस कार्य को करवाएंगे कार्यक्रम में जन सूचना अधिकार का जादू कार्यक्रम भी था जिसमें लोगों को जादूगर ने कई योजनाओं को विस्तारपूर्वक जादू के माध्यम से बताया व समझाया नशा के बारे में लोगों को बताया कि नशा करने से किस तरीके से हमें हानियां होती हैं

*शहीद स्मारक की नहीं कराई गई थी पुताई*

पनवारी गोली कांड के शहीदों की याद में बना शहीद स्मारक की रंगाई पुताई नहीं कराई गई थी उसके अगल बगल बनी कटीले तार ही टूट चुके थे पुताई ना होने से उप जिला अधिकारी ने कहां की ग्राम प्रधान को रंगाई पुताई करवानी चाहिए शहीदों के सम्मान में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ,नायब तहसीलदार रामदेव, एसडीओ पंचायत जयशंकर तिवारी ,एसएस पांडे बेसिक शिक्षा ,विनोद कुमार मौर्य लेखपाल ऊँचाहार ,रामधनी मौर्य पूर्व प्रधान दौलतपुर सहित क्षेत्र लोग बच्चे बुजुर्ग सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.