फतेहपुर। विद्युत वितरण खंड प्रथम, द्वितीय व तृतीय में ओरियंन सिक्योरिटी साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के माध्यम से कार्य कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों ने समस्याओं को लेकर एसई कार्यालय में धरना दिया। तत्पश्चात अधीक्षण अभियंता को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कश्प की अगुवाई में कर्मचारियों ने धरना दिया। धरने में अपनी मांगे गिनाते हुए अधीक्षण अभियंता को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग किया कि दुर्घटना में मृत कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा दिया जाये, घायल कर्मचारियों के इलाज में खर्च किए गये धन का भुगतान कंपनी से कराया जाये, वेतन में जा रही कटौती को रोका जाये, कर्मचारियों को पेंशन व दुर्घटना हित लाभ दिलाया जाये, सभी कर्मचारियों का ईएसआईसी कार्ड एवं ईपीएफ की केवाईसी कराई जाये जिससे जमा धनराशि का उपयोग कर्मचारी कर सकें, बिना सूचना के हटाये गये कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से पुनः बहाल किया जाये, कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआईसी का भुगतान कराया जाये। यदि मांगे पूरी न हुई तो कर्मचारी हड़ताल व कार्य बहिष्कार करने के लिए विवश हो जायेंगे। इस मौके पर तमाम आउसोर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे।