डीएम ने संस्थान संचालक को दिए कंबल – ठंड में स्वयं सुरक्षित होकर करें दिव्यांगों की सहायता: श्रुति

फतेहपुर। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण ठंड से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। सूर्य की लुका छिपी जहां जारी है वहीं शीतलहर के प्रकोप से आम जनजीवन बेहाल है। ठंड से लोगों को बचाये जाने की कवायद भी हर स्तर से चल रही है। जिलाधिकारी श्रुति भी लगातार जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर रही हैं। सोमवार को जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी की चौखट पर आये ओम सांई दिव्यांगजन संस्थान असनी भिटौरा के संचालक को जिलाधिकारी ने कंबल सौंपे। उन्होने कहा कि भीषण ठंड का समय चल रहा है। पहले आप स्वयं को बचाइये फिर दिव्यांगजनों की मदद करिए। उन्होने कहा कि ठंड में जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले और दिव्यांग बच्चों को भी ठंड से बचने की सलाह दें। भीषण ठंड के बीच कंबल पाकर संचालक सुशील कुमार द्विवेदी ने डीएम का धन्यवाद दिया और बताया कि उनके संस्थान में नेत्रहीन बच्चों को दोना पत्तल, संगीत, शिक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.