धाता-हिनौता मार्ग पर सफर करना मुश्किल, जिम्मेदार बेखबर – विभागीय अधिकारियों का दावा बहुत जल्द शुरू होगा निर्माण
खागा/फतेहपुर। क्षेत्र के लोगों को राजापुर, चित्रकूट व मध्य प्रदेश के सतना व मैहर आदि शहरों की यात्रा कराने वाला मार्ग गड्ढों की वजह से ध्वस्त पड़ा है। धाता-हिनौता मार्ग पर दिन-रात वाहनों की आवाजाही होती है। गिट्टी, मौरंग व ईंट-पत्थर लादकर निकलते वाहनों के सड़क पर फंसने से आए दिन जाम की समस्या पैदा होती है।
धाता से कौशांबी जनपद के हिनौता मोड़ तक 12 किमी सड़क का निर्माण पांच वर्ष पहले हुआ था। वर्ष 2019 में सड़क की मरम्मत हुई, हालांकि भारी वाहनों की आवाजाही में सड़क जल्दी ध्वस्त हो गई। धाता बाईपास, सोनारी, कबरहा, अढ़ौली तथा बम्हरौली गांव के अंदर सड़क पर गहरे गड्ढे होने से अक्सर यहां पर ट्रक व डंपर आदि वाहन फंस जाते हैं। मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से सीमेंट लादकर दिन भर ट्रक निकलते हैं। नागेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के ईंट भट्ठों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली ईंट लादकर राजापुर व चित्रकूट क्षेत्र में जाते हैं। मार्ग ध्वस्त होने से ईंट कारोबार प्रभावित होता है। स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र, अस्पताल जाने वाले मरीज व इधर से गुजरने वाले तीर्थ यात्रियों को महीनों से हिचकोले खाते सफर पूरा करना पड़ रहा है। लोगों का कहना था कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही मार्ग का निर्माण होगा। काम कब से शुरू होगा, इसकी जानकारी अधिकारी भी नहीं दे पा रहे हैं।
इनसेट-
दिन-रात व्यस्त रहने वाला मार्ग
खागा/फतेहपुर। फतेहपुर, खागा, विजयीपुर, रक्षपालपुर, खखरेड़ू, धाता के अलावा इधर से राजापुर, चित्रकूट, भरतकूप, बांदा, सतना, मैहर आदि स्थानों से आने वाले वाहन सवार निकलते हैं। गांवों के अंदर नाला-नालियों का निर्माण न होने से सड़क पर ही आबादी से निकलने वाला गंदा पानी बहता है। जिसकी वजह से मार्ग जल्दी ध्वस्त हो जाता है।
इनसेट-
ठेकेदार का चयन होते ही शुरू होगा काम
खागा/फतेहपुर। इस विषय पर जब लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता रामलखन से बात की गई तो उन्होने बताया कि धाता-हिनौता मार्ग का नए सिरे से निर्माण होना है। शासन ने इसकी स्वीकृति दे दी है। टेंडर प्रक्रिया होनी है। ठेकेदार का चयन होने के बाद तेजी से काम पूरा कराया जाएगा। जलबहाव की समस्या का भी इस बार समाधान निकाला जाएगा।