जयपुर में जहर देकर सास की हत्या करने का मामला सामने आया है। बहू पर आरोप है कि उसने भिंडी की सब्जी में जहर मिलाकर सास को दी थी, जिससे मौत हो गई। मालवीय नगर थाने में मृतका के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। ससुर ने बहू सहित चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका के पति का आरोप है कि गेहूं में रखने वाली दवाई (जहर) निकालकर बहू ने सब्जी में मिलाकर सास को दिया था। बहू ने अपने परिवार के साथ इसकी प्लानिंग की। घर पर लगे CCTV फुटेज में बहू बगल के प्लाट में कुछ फेंकते हुए दिखाई भी दे रही है। अगस्त 2022 में हुई इस घटना की FSL रिपोर्ट 9 जनवरी 2023 को सामने आई है। मामले की जांच कर रहे मालवीय नगर थाने के एसएचओ ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट में भी जहर से मौत होना सामने आया है।
SHO हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी अशोक कुमार मीना(63) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह भारतीय रेलवे से इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हैं। अपनी पत्नी चन्द्रकला (60), बेटे राहुल कांवट (35) और बेटी वंदना कांवत (32) के साथ रहते थे। साल 2009 में बेटी वंदना की शादी हो गई। दो मंजिला मकान में दंपती बेटे राहुल के साथ रहने लगे। दिसम्बर 2017 में राहुल की शादी कठूमर अलवर निवासी सरोज (28) से हुई।
खुशी-खुशी रहने लगे साथ
पीड़ित अशोक का कहना है कि बहू के बदले स्वभाव से परिवार खुश था। मकान के नीचे वाले पोर्शन में ही बेटा-बहू और पोते के साथ रहने लगे। 12 दिनों तक बहू परिवार से प्रेम से रही। 2 अगस्त की रात बहू ने खाने के लिए भिंडी प्याज की मिक्स सब्जी बनाई। सास चन्द्रकला के प्याज नहीं खाने के कारण अगले से भिंडी की सब्जी बनाई।
खाना खाने के बाद हो गई तबीयत खराब
रात करीब 8:30 बजे सभी ने खाना खाया। खाना खाने के दौरान चन्द्रकला ने पहला ग्रास खाते ही सब्जी में कड़वापन होने की कहा था। खाना खाने के बाद चन्द्रकला बरामदे में घूमने लगी। करीब पौन घंटे बाद ही उसे बेचैनी होने लगी। उलटियां आने पर उसे बेडरूम में लिटा दिया गया। फिर हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर बोला- जहर से बिगड़ी हालत
पीड़ित अशोक ने बताया कि 2 अगस्त की रात को डॉक्टर ने उसे ICU में भर्ती कर लिया। इलाज के दौरान ICU से बाहर आकर डॉक्टर ने बताया। चन्द्रकला ने जहर लिया है या दिया गया है। यह सुनते ही उनके होश उड़ गए। हमने तुरंत डॉक्टर से इलाज करने को कहा। डॉक्टर ने बताया कि जब तक कौन सा जहर है यह पता नहीं चल जाता, इलाज संभव नहीं है। डॉक्टर के कहने पर बेटा राहुल घर पर शीशी, रैपर या पुड़िया देखने के लिए पहुंचा।