विकास कार्यों में शिथिलता नहीं की जायेगी बर्दाश्त: डीएम – औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत समस्या का प्राथमिकता से करायें निस्तारण – डीएम ने ली मुख्यमंत्री के 37 बिंदुओं के विकास कार्यक्रमांे की समीक्षा बैठक
फतेहपुर। विकास कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत समस्या का निस्तारण अधिशाषी अभियंता प्राथमिकता के आधार पर कराने का काम करें। कार्यों में हीलाहवाली न की जाये। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्रुति ने उक्त बाते कहीं। उन्होने कृषि, सिंचाई, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, पशुपालन, उद्यान, पंचायती राज, आवास, विद्युत आदि विभागों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होने कहा कि लोक निर्माण विभाग की निर्माण खंड-2, प्रान्तीय खंड कार्यदायी संस्था से जनपद में सड़क चौड़ीकरण एवं मेंटिनेंस का कार्य चल रहा है। अधिशाषी अभियंता अपनी-अपनी सड़कों का स्वयं निरीक्षण करते हुए प्रगति की रिपोर्ट फोटो सहित उपलब्ध कराएं। गौशालाओं में गौवंशो की ईयर टैगिंग शत प्रतिशत कराई जाये। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक दुधारू गायों को प्रेरित करते हुए दी जाये। कृषि विभाग से सोलर पम्प के लिए जितने आवेदन पत्र स्वीकृत हुए हैं उनका शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाये। स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (गोल्डन कार्ड) के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने में तेजी लाई जाये और संबंधित एजेंसी से फालोअप समय-समय पर लेते रहें। गोल्डन कार्ड के ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को योजना से उपचार/लाभ दिलाया जाये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शासन के निर्धारित लक्ष्य का प्रचार प्रसार कराते हुए नियमानुसार सभी कार्यवाही पूर्ण करते हुए विवाह संपन्न कराये जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील भारती, परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे, डीसी मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता, डीसीएनआरएलएम सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।