गर्भवती महिलाओं व मरीजों के साथ करें मैत्रीपूर्ण व्यवहार – एफआरयू सेंटर की बैठक में डीएम ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

फतेहपुर। एफआरयू सेंटर के चिकित्सकों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने जनपद में संचालित चार एफआरयू सेंटर जिला अस्पताल, बिंदकी, खागा, हथगाम की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं मरीजो से चिकित्सक/स्वास्थ्य कर्मी मैत्रीपूर्ण व्यवहार करे।, साथ ही सेंटरों में आने वाली सामान्य/हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को यदि सिजेरियन की आवश्यकता है या जरूरत है तो सिजेरियन किया जाय, उनको, एफआरयू सेंटर से वापस न किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी एफआरयू सेंटर में शासन की मंशानुरूप सिजेरियन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश संबंधित को दिए। एफआरयू सेंटर के पांच किमी परिधि के निजी नर्सिंग होमो के सिजेरियन की रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश मुख्यचिकित्साधिकारी को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, सीएमएस महिला डॉ0 रेखारानी सहित एफआरयू सेन्टर के स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.