12 लोगों को डंपर ने कुचला, 4 की मौत, चाय की दुकान को तोड़ते हुए नहर में गिरा

 

 

पूरा UP इन दिनों कोहरे की चादर से ढका है। कोहरे के कारण रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू डंपर चाय की दुकान के पास बैठे 12 लोगों को रौंदते हुए नहर में गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुई हैं। वहीं इटावा में आगरा-कानपुर हाईवे पर कई वाहन आपस में भिड़ गए। रोडवेज बस समेत 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में बस में सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

रायबरेली के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के खगिया खेड़ा गांव के करीब लोग गुमटी के पास बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहे डंपर ने लोगों को रौंद दिया। इसके बाद पुलिया को तोड़ते हुए नहर में गिर गया।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। मृतकों में ललई (65) पुत्र बद्री, लल्लू, रविंद्र (35) पुत्र छेदीलाल और एक अज्ञात शामिल हैं। इसके अलावा अशोक बाजपेई, रामप्रकाश, दीपेंद्र और संतोष गंभीर रूप से घायल हैं। इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जदुआ टप्पा में भर्ती कराया गया, यहां से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मरने वालों में चाय की दुकान का मालिक भी है। ​दो लोगों की हालत बहुत गंभीर बनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.