डायपर खरीदने के नाम पर ठगे 80,430 हजार रुपए

 

 

बेंगलुरु के बसावेश्वरनगर में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। यहां ठगों ने एक बिजनेसमैन से डायपर खरीदने के नाम पर 80 हजार रुपए ठग लिए। 47 साल का बीआर महेश डायपर डिस्ट्रीब्यूटर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2 जनवरी को अमित कुमार नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया था। अमित ने दावा किया था कि वह एक आर्मी स्कूल में काम करता है और छात्र के लिए डायपर खरीदना चाहता है। उसने महेश का विश्वास हासिल करने के लिए फर्जी ID और आधार कार्ड भेजे।

ठग ने महेश को क्यूआर भेज लूटे रुपए
महेश ने कहा कि बदमाश ने महेश से कहा कि वह खरीद के लिए एडवांस पेमेंट करेगा और बाद में डायपर की संख्या और अन्य डिटेल भेजेगा। कुछ ही मिनटों में महेश को संदिग्ध से एक क्यूआर कोड मिला। उसने सोचा कि अगर वह कोड स्कैन करेगा तो उसे पेमेंट मिल जाएगा। उसने ऐसा ही किया। बाद में महेश को पता चला कि उसके बैंक खाते से 80,430 रुपए काट लिए गए। यह रकम पूजा कुलदीप पाटिल के अकाउंट में ट्रांसफर की गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.