उद्यमियों को निवेश करने के लिए किया गया जागरूक

फतेहपुर। भिटौरा ब्लांक के सभागार में लघु उद्योग भारती एवं जिला प्रशासन के सयुक्त तत्वाधान में इन्वेस्टर्स समिट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक आयुक्त उद्योग प्रबल प्रताप सिंह ने किया। अधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को प्रदान की गयी। जिसमे मुख्य रूप से एमएसएमई नीति- 2022 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना एवं अन्य 20 विभागों की नीतियों के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। इसके उपरान्त लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष नारायण गुप्ता द्वारा उपस्थित भावी उद्यमियों को अधिक से अधिक निवेश करने के सम्बन्ध में अपने उद्योग की बारीकियों के सम्बन्ध में अपना अनुभव साक्षा किया गया। उसके उपरान्त खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव व ब्लांक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकान्त अवस्थी द्वारा उद्यमियों को अधिक से अधिक निवेश करने के लिये प्रेरित किया गया तथा अपने ब्लांक सम्बन्धित योजनाओं के बारे में भी जानकारी वहाँ उपस्थित लोगो को दी गयी। अन्त में सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित उद्यमियों से अपील की गयी कि वे इस महत्वाकाक्षी जनपद में अधिक निवेश करें, इसमें किसी प्रकार की परेशानी उनको होती है तो वे उन्हे तुरन्त अवगत कराये ताकि जिला प्रशासन की मदद से उसे दूर कराया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक आयुक्त उद्योग, खण्ड विकास अधिकारी एवं जनपद के अन्य प्रतिष्ठित उद्यमीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.