खागा/फतेहपुर। एडिशनल एसपी अनिरूद्ध कुमार ने कोतवाली खागा का बुधवार को वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एडिशनल एसपी ने इंचार्ज प्रभारी निरीक्षक से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर और अभिलेखांे का रख रखाव देखा। इसके साथ ही दर्ज मामले व उनमें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि कंडम आवासों की रिपोर्ट भेजी जाएगी और भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी ने कोतवाली प्रभारी के कार्यों की काफी तारीफ की। निरीक्षण के दौरान एडिशनल ने कोतवाली परिसर में अपने हाथों से पौधा रोपित किया। उन्होने कहा कि इंफ्राट्रेक्चर डेवलपमेंट पर काफी काम हुआ है। निरीक्षण कै दौरान सीओ संजय सिंह, कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप यादव, हेड कांस्टेबल आरके सिंह, अरविंद, वीरेंद्र कुमार पांडेय, लोकनाथ पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।