गांव में कैंप लगाकर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण की दी गई जानकारी।
लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ खीरी,उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी 2019 जुलाई माह के आरंभ से पहले देश में लगभग दो करोड़ फलदार बृक्ष सहित नीम,गुलाब,जामुन,अर्जुन, साल,सागौन सहित विभिन्न प्रजाति के वृक्ष लगाने के लिए निर्णय लिया है। जिसके चलते वन विभाग के सारे अधिकारी गांवों में जाकर ग्राम प्रधान से मिलकर एवं ग्रामीणों को वृक्षारोपण से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। एवं ग्राम प्रधानों से सरकारी भूमि, विद्यालय,मरघट,झावर,तालाब, खेल के मैदान,खलिहान आदि को अतिक्रमण मुक्त करा कर पेड़ों को लगाये जाने की जानकारी दी गई। अति शीघ्र ही ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ग्राम समाज की जमीन को चिन्हित कर निकटवर्ती वन कार्यालय को अवगत कराएं जिसके तहत उस पर बरसात होने से पहले पौधारोपण किया जा सके। जिसके तहत बिलहरी,जडौरा, रायपुर,देवकली,कोटवारा,कपरहा सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक ग्राम सभाओ में कैंप लगा कर मीटिंग कर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कपरहा में नीरज शुक्ला प्रधान के आवास पर मीटिंग करते हुए वन विभाग के कर्मचारी माया प्रकाश वर्मा, चंद्रशेखर बाचर सहित कई किसान आदि मौजूद रहे ।