स्ट्रेंथ इज पावर वीकनेस इस डेथ से प्रेरित रहने का दिया संदेश – जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
फतेहपुर। स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर विकास भवन सभागार में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत युवक व महिला मंगल दलों को विकास खंड स्तरीय एवं जनपद स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवार्ड एवं विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे जनपद के युवाओं को सम्मानित किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सीडीओ ने स्वामी विवेकानन्द के कथन स्ट्रेन्थ इज पावर वीकनेस इस डेथ से प्रेरित रहने का संदेश दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो से आये हुए युवा शक्ति को प्रेरित किया कि वे समाज की रीढ़ है। उनके मजबूती से खडे रहने पर ही समाज सशक्त बनता है तथा युवा शक्ति से विहिन राष्ट्र कभी प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने समस्त युवक व महिला मंगल दलो सदस्यों को आवाहन किया कि आज के दिन सभी युवा शपथ लें कि अपने अपने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति अपना कूडा अपनी जिम्मेदारी की अलख जगायेंगे। सीडीओ ने जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त युवक मंगल दल आसलपुर विकास खंड बहुआ एवं महिला मंगल दल सरोली विकास खंड विजयीपुर को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य रहे युवा किसान जयदेव सिंह गौतम विकास खंड असोथर, रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले गुरमीत सिंह, ग्राम विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रेरणा स्वरूप बुद्ध प्रसाद मौर्य प्रधान आसलपुर विकास खंड बहुआ तथा चिकित्सीय क्षेत्र में सामाजिक प्रेरणा स्वरूप डॉ० अनुराग श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार ने समस्त विकास खंड से आये युवक व महिला मंगल दलों एवं अन्य सम्मानित युवाओं का आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने में समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों एवं कार्यलय स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर संबंधित उपस्थित रहे।