पुलिस बना रही बदमाशों की डिजिटल कुंडली बदमाशों का डेटाबेस को आधार कार्ड से किया जाएगा लिंक

ट्विनसिटी पुलिस ने शहर के गुंडे बदमाशों की डिजिटल कुंडली बनाना शुरू कर दिया है। बदमाशों का डेटाबेस को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। जिससे बदमाशों का सही नाम, पता समेत अन्य जानकारी आसानी से मिल सके। अब तक पुलिस गुंडे बदमाशों का ऑफलाइन रिकाॅर्ड तैयार कर रही है। इसके लिए पुलिस डोजियर का उपयोग करती थी। अब गुरुवार से कंट्रोल रूम में निगरानी और लिस्टेड बदमाशों का ऑनलाइन फिंगर प्रिंट लिया जा रहा है। जिससे वारदात होने पर बदमाशों के फिंगर प्रिंट मैच करके उनकी पहचान करना आसान हो जाए। सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि भिलाई नगर सर्किल के सुपेला और स्मृति नगर पुलिस चौकी के लिस्टेड बदमाशों से इसकी शुरुआत की गई है। इसके लिए नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। इस सिस्टम की मदद से दूसरे राज्यों से आकर वारदात करने वालों का भी आसानी से पता लगाया जा सकेगा। शहर के सभी छोटे-बड़े बदमाशों का फिंगर प्रिंट भी लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.