25 लाख की शराब के साथ अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार – डीसीएम में तलाशी के दौरान मिली गैर प्रांत की 270 पेटी शराब – चंडीगढ़ से शराब खरीदकर बिहार में खपाने ले जा रहे थे तस्कर – एसपी ने पुलिस टीम को दिया पच्चीस हजार का ईनाम
फतेहपुर। मलवां पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की टीम को शुक्रवार की सुबह एक बड़ी कामयाबी हाथ लग गई। अल्लीपुर फ्लाईओवर के समीप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक डीसीएम को रोक लिया। जिसकी तलाशी लेने पर गैर प्रांत की 270 पेटी शराब बरामद हुई। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग पच्चीस लाख रूपये आंकी जा रही है। तस्कर चंडीगढ़ से शराब खरीदकर बिहार में खपाने ले जा रहे थे। एसपी ने इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपये का ईनाम दिए जाने की घोषणा की।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान को लेकर मलवां पुलिस, स्वाट टीम प्रथम व सर्विलांस की टीमंे लगी हुई थीं। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम में गैर प्रांत की शराब जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर फ्लाई ओवर के समीप पहुंच गई और वाहन का इंतजार करने लगी। तभी कुछ देर बाद एक डीसीएम आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने रोक लिया। डीसीएम की तलाशी लेने पर उसमें 270 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत लगभग पच्चीस लाख रूपये है। इस मामले में एक अंतर्राज्यीय तस्कर राजकुमार पाल पुत्र वीर सिंह पाल निवासी फतेहपुर जट्ट थाना आईटीआई, मनोहरपुर जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि यह तस्कर चंडीगढ़ से शराब खरीदकर बिहार प्रांत ले जा रहे थे। जबकि बिहार में शराब बैन है। उन्होने बताया कि इस मामले में धर्मवीर निवासी कुरूक्षेत्र हरियाणा व वाहन मालिक शब्बीर पुत्र अब्दुल करीम निवासी सुना जनपद शामली भी शामिल है। उन्होने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपये का ईनाम दिया जा रहा है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम के उपनिरीक्षक अनिरूद्ध द्विवेदी, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, पंकज सिंह, इंद्रजीत, शैलेंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, अजय पटेल, फूलचंद्र, सर्विलास प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश यादव, कांस्टेबल सनत पटेल, शिवसुंदर, अंकुश बाबू के अलावा मलवां थानाध्यक्ष आलोक पांडेय, उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव, राहुल कुमार पांडेय, ओम कुमार तिवारी, कांस्टेबल सद्दाम हुसैन, चंद्रजीत, विकास कुमार कन्नौजिया, महेश कुमार शामिल रहे।