समस्याओं को लेकर भाकियू ने की पंचायत – एसडीएम खागा को ज्ञापन सौंपकर निराकरण की उठाई मांग

फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पंचायत की। तत्पश्चात उप जिलाधिकारी खागा को एक ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराये जाने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष शाहिद शेख की अगुवाई में किसानों ने पंचायत की। जिसमें क्षेत्र की जर्जर सड़कों व आवारा पशुओं की समस्याएं उठाई गई। किसानों का कहना रहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। तत्पश्चात पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी खागा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अमांव गांव से काशीदासपुर टिकरी मार्ग में आवागमन में क्षेत्रीय जनता को काफी समस्या होती है। मार्ग पर शीघ्र ही निर्माण कराया जाये। आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है। आवारा पशुओं को गौशालाओं में उनकी उचित खाने-पाने की व्यवस्था करवाई जाये। क्षेत्रीय पुलिस द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। यदि किसानों का उत्पीड़न नहीं बंद हुआ तो जल्द खागा थाने का घेराव किया जायेगा। ऐरायां विकास खंड के कोटेदारों द्वारा कार्ड धारकों का एक यूनिट काटा जाता है और साथ ही कम तौल किया जाता है। शीघ्र ही इस समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन इस प्रकरण को लेकर बड़ा आंदोलन करेगा। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या का निस्तारण भी जल्द से जल्द कराया जाये। अमांव ग्राम पंचायत में पीर बाबा की मजार के पास से जीटी रोड तक सड़क का काम कराया जाये। इस मौके पर इलाहाबाद मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष उमेश पटेल, राजेश जाटव, राम औतार, विनोद सिंह, धर्म सिंह, अलीम, चंदा देवी, मोबीना बेगम, इशान अहमद, जितेंद्र कुमार सिंह, पप्पू सिंह, शिव विशाल मौर्य, एजाज सिद्दीकी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.