सीडीओ व जेल अधीक्षक ने गोवंशों को पहनाए काऊ कोट – रारा चांदपुर गौशाला का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

फतेहपुर। गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान ने जेल के बंदियों से एक सैकड़ा काऊ कोट बनवाये और मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के साथ विकास खंड भिटौरा की ग्राम पंचायत रारा चाँदपुर गौशाला पहुंचकर कुछ गायों को काऊ कोट पहनाते हुये गौशाला को सुपुर्द किये। सीडीओ ने गौशाला के चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण किया। निर्मित वर्मी कम्पोस्ट में सुधार हेतु डीपीआरओ का परामर्श लेते हुये कार्य कराने हेतु निर्देशित किये और स्वयं सहायता समूह का चयन कर संचालन हेतु निर्देश दिये।
इसके उपरान्त सीडीओ ने ग्राम पंचायत लखपुरा में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओ को सुना। जिसमें हैंडपंप मरम्मतीकरण की दो, जन्म-मृत्यु की दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों व एक वृद्धा पेंशन लाभार्थी का नाम ग्राम पंचायत की शिकायत पंजिका में रजिस्टर्ड किया। चौपाल में उपस्थित जनमानस को शासन की जन कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही पंचायत भवन परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.