राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन वादों का कराएं निस्तारण – ग्यारह फरवरी को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
फतेहपुर। जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मीटिंग कक्ष में 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिए बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला जज ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका समीर कुमार कश्यप को निर्देश दिया कि अपने स्तर से जन्म, मृत्यु पंजीयन, गृहकर, जलकर आदि से संबंधित प्री-लिटिगेशन वादों को अन्य सभी ग्राम पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दे कि वह अपने क्षेत्र में अधिकाधिक मामलों का निस्तारण कर ज्यादा से ज्यादा इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण करायें एवं आम जनमानस को लाभ पहुॅचाया जाए। नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो0 अहमद खॉन ने पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में जलकर, गृहकर, श्रम विभाग एवं दूर संचार के प्री ट्रायल केसो के निस्तारित किये जाने के लिए सराहना की। साथ ही यह भी कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत मे कुल प्री ट्रायल केस 48400 निस्तारित किये गये थे। जनपद का नाम अग्रेणी श्रेणी में रहा है। अपेक्षा है कि सभी अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा जलकर, गृहकर श्रम वाद, दूर संचार एवं इलेक्ट्रिशिटी आदि से संबंधित प्री ट्रायल केस चिन्हित कर निस्तारित करें और ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस तक पहुॅचाएं। बैठक में न्यायिक अधिकारियों में अपर्णा त्रिपाठी, ईओ खागा लाल चन्द्र मौर्या, सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, विनय श्रीवास्तव, एसआर तिवारी अधिशाषी अभियंता दूर संचार विभाग, राज मंगल सिंह अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग उपखंड प्रथम, राकेश कुमार वर्मा अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग उपखंड द्वितीय खागा, मेघ सिंह अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग उपखण्ड तृतीय फतेहपुर आदि उपस्थित रहे।