मकर संक्रांति पर प्यार पाकर भाव-विभोर हुए वृद्ध – भोजन जन सेवा समिति ने वृद्धाश्रम में बांटी खिचड़ी व मिष्ठान

फतेहपुर। जीवन भर परिवार के लिए सब कुछ करने वालों को जब उनकी जिंदगी में अंधेरा करके उनके ही परिवार वाले उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं, ऐसे लोगो के बीच शनिवार को भोजन जन सेवा समिति उप्र द्वारा जमालपुर मवइया स्तिथि वृद्धजन आवास में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वृद्धाश्रम पहुंच कर यहां रहने वाले बुजुर्गों की थाली में खिचड़ी, घी, मुगौड़े, गजक, तिल लड्डू, बिस्कुट, सेब और मिष्ठान वितरण किया। जिससे उन लोगों को अपनों की कमी पर्व में महसूस न हो। पर्व के अवसर पर बुजुर्ग अतिथियों का प्रेम पाकर भाव विभोर हो गए और सभी अतिथियों को ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया। समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने कहा कि समिति द्वारा प्रत्येक छोटे बड़े पर्व पर ऐसे ही निराश्रितों के बीच पूरे हर्षोल्लास के साथ पर्व धूमधाम से मनाए जाते हैं। उन्हें पर्व से संबंधित सामग्री वितरण किया जाता है। इस पुनीत कार्य के समाजसेवी रीता सिंह तोमर, साधना चैरसिया, रेखा पासवान, नरेश गुप्ता, आचार्य रामनारायण, सागर कुमार, करण कुमार, शिवांशु चैरसिया, तनु, वृद्धजन आवास की अधीक्षिका नीतू वर्मा, संदीप, दुर्गा आदि सहयोगी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.