टीएन बाजपेयी मेगा कैंप में 950 रोगियों का हुआ उपचार – जांच कर निःशुल्क वितरित की दवाएं

फतेहपुर। शहर के जीटी रोड स्थित बाजपेयी पालीक्लीनिक में रविवार को टीएन बाजपेयी मेमोरियल मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 950 से अधिक मरीजों का सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टरों ने निःशुल्क परीक्षण, पैथालाजी जांचे एवं कैंप में निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। फिजियोथेरेपिस्ट एवं डायटीशियन ने निःशुल्क परामर्श भी दिया।
शिविर में रिजेंसी हास्पिटल के डा. अनुराग बाजपेयी ने बताया कि कैंप में चेस्ट एवं श्वांस रोग विशेषज्ञ डा. राजीव कक्कड़, पेट पित्त एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डा. मयंक महरोत्रा, मनो चिकित्सक डा. कुंजन गुप्ता, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डा. वरून कक्कड़ ने निःशुल्क परामर्श जांचे एवं दवाएं वितरित कीं। डा. यूथिका बाजपेयी ने बताया कि निःसंतान रहने पर दंपतियों को रिप्रोडेक्टिव मेडिसिन विशेषज्ञ से मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि आम धारणा के विपरीत अधिकतर दंपतियों में साधारण उपचार द्वारा सफलता प्राप्त हो जाती है। कुछ ही रोगियों के लिए आईबीएफ एक मात्र आशा बचती है। उन्होने बताया कि रिजेंसी आईवीएफ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। डा. अनुराग बाजपेयी ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई भी रोग जटिल नहीं होता है यदि समय रहते विशेषज्ञ डाक्टर से परामर्श लिया जाये। अंत में शहर की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुधा बाजपेयी ने कहा कि हमारा प्रयास सदैव समाज के गरीब लोगों को समय≤ पर निःशुल्क चिकित्सा की सुविधाएं मिलती रहे इसलिए वर्ष में कई बार ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.