फतेहपुर। शहर के तांबेश्वर नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय केंद्र पर रविवार को भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति ने सेना दिवस मनाया। शहीदों को पुष्प चक्र समर्पित करते हुए अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित की और दो मिनट का मौन रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक नगर वीर सिंह, ईसीएचएस के कर्नल अर्जुन सिंह ने शिरकत की। बिंदकी सेवा केंद्र से राजयोगिनी सीता बहन, प्रदेश अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी, महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी, वंदना द्विवेदी, कविता रस्तोगी, सुनीता दीक्षित, कैप्टन प्रेम सागर शुक्ला, अमर बहादुर, बाल सिंह सेंगर, शिव मोहन सिंह के अलावा अतिथियों ने अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित की। शहीदों को पुष्प चक्र समर्पित करके दो मिनट का मौन रखा। बीके मुन्नी बहन ने अतिथियों का सम्मान किया। बीके दिव्या बहन ने अतिथियों को परमात्मा की पहचान देते हुए सात दिवसीय कोर्स का महत्व बताया। विद्या भूषण तिवारी ने कहा कि देश के शहीदों के सम्मान में यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है। इसको अगले वर्ष से चैदह व पंद्रह जनवरी को दो दिन किया जायेगा। इसके पश्चात प्रीति भोज का भी आयोजन होगा। इस मौके पर प्रियंका स्वाती, सतीश शर्मा, सरोज शर्मा, एसपी दीक्षित, अमिता शुक्ला आदि मौजूद रहे।