युवा महोत्सव के समापन पर विजेताओं को किया सम्मानित – कर्तव्यनिष्ठा के रास्ते पर चलने के लिए युवाओं को किया प्रेरित

जहानाबाद/फतेहपुर। क्षेत्र के श्री शक्ति डिग्री कॉलेज साखाहारी में संत पथिक जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ के पूर्व कॉलेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी एवं कालेज प्रबंध समिति के पदाधिकारी राज किशोर मिश्र द्वारा पथिक जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया। वक्ताओं ने संत पथिक जी द्वारा दिखाए गए सत्य निष्ठा जनसेवा और कर्तव्यनिष्ठता के रास्ते पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
आयोजित दो दिवसीय संत पथिक युवा महोत्सव में रविवार को अंतिम दिन विज्ञान प्रदर्शनी गणित प्रदर्शनी और शिक्षण के प्रभावी तरीके आदि पर प्रतियोगिता आयोजित हुई। साथ ही विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में हर्षिता तिवारी प्रथम, देवांश द्वितीय और अंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आदेश पटेल ने प्रथम, देवेश ने द्वितीय, अंशी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में अंशु त्रिवेदी ने प्रथम, हर्षिता तिवारी ने द्वितीय, अर्पित एवं शताक्षी त्रिवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम, अंजू ने द्वितीय और अमृता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गिट्टी फोड प्रतियोगिता में कैप्टन आर्यन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में ज्योति साहू ने प्रथम, दिव्या ने द्वितीय, सौम्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ज्योति ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में विपिन पाल ने प्रथम, गौरव पाल ने द्वितीय और शोभित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिसप्रिंटर प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में बंदना प्रथम, अमृता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में गौरव ने प्रथम, विपिन ने द्वितीय और आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट टीचिंग प्रतियोगिता में अंशु त्रिवेदी ने प्रथम, देवांश ने द्वितीय और दीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शैलेश ने प्रथम, आयुषी शुक्ला ने द्वितीय और अर्पित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कोरिया, अनुइया, सांखाहरी, भैरमपुर तथा श्री शक्ति डिग्री कॉलेज आदि टीमों ने भाग लिया। जिसमे फाइनल में टीम ग्राम अनुईया व श्री शक्ति डिग्री कालेज की टीमों के बीच हुआ। पूरी टीम को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर प्राचार्य प्रभाकांत मिश्र, डॉ संध्या सचान, शिवचरण वर्मा, सत्यपाल सिंह, सत्येंद्र अग्निहोत्री, मनोज कुमार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.