शाहजहाँपुर का वीआईपी ग्रुप (व्हाट्सएप) 14 जनवरी को निःशुल्क मोतिया बिंद कैम्प आयोजित करेगा।
●ग्रुप के सक्रिय सदस्य डॉ. अमित सिंह व डॉ. नमिता सिंह के सयोजन में आयोजित होगा शिविर
●शिविर में मरीजों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य रहेगा
शाहजहाँपुर। शहर का सबसे चर्चित व्हाटसअप ग्रुप वीआईपी ग्रुप के बैनर तले लगने जा रहे निशुल्क नेत्र शिविर में सैकड़ो मरीजो का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। शहंशाह मैरिज लान में आयोजित प्रेस वार्ता में शिविर की सयोंजक डॉ. नमिता सिंह ने बताया कि निशुल्क शिविर सीतापुर आंख अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा बाबा विश्वनाथ यात्री निवास में 14 जनवरी दिन सोमवार को आयोजित किया जाएगा। जिसमे सैकड़ो की संख्या में मरीजो का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है जिसमे मरीजो को लाने व ले जाने की भी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि नेत्र शिविर वीआईपी ग्रुप के सदस्यो व सीतापुर आंख अस्पताल की पूरी टीम के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। जिसमे अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्र के विभिन रोगों का इलाज व मोतिया बिंद का निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। ग्रुप के संरक्षक डॉ हाजी बसीम खां ने बताया कि नेत्र की विभिन्न रोगों व मोतियाबिंद से पीड़ित अगर कोई व्यक्ति है तो बाबा विश्वनाथ यात्री निवास निकल टाउनहॉल में 14 जनवरी दिन सोमवार को आकर 9 बजे से 1 बजे तक नेत्र परीक्षण करा ले। जिन व्यक्तियों को ऑपरेशन की सलाह दी जाएगी उन्हें मुफ्त में गाड़ी द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के बाद गांव तक छोड़ा जाएगा। इस शिविर में सीतापुर आंख अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कर्नल मधु भदौरिया व सीतापुर आंख अस्पताल के निदेशक कर्नल रणवीर सिंह भदौरिया अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। प्रेस वार्ता में ग्रुप के सदस्य हाजी डॉ. वसीम खां,ग्रुप एडमिन अभिनय गुप्ता, ग्रुप एडमिन सजंय अग्रवाल, एडमिन डॉ. नमिता सिंह, अनुज गुप्ता, डॉ. अमित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।