गौशालाओं में साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान: आनंद – विशेष सचिव ने गौ आश्रय स्थल रारा, सलेमाबाद व बनरसी का किया दौरा
फतेहपुर। नोडल अधिकारी व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव आनन्द कुमार सिंह सोमवार से बुधवार तक जनपद भ्रमण पर हैं। विशेष सचिव सीधे गौ आश्रय स्थल रारा, सलेमाबाद एवं बनरसी पहुंचे और निरीक्षण किया। रारा में ग्राम प्रधान रामदेवी के पति मिले। जिस पर विशेष सचिव ने अप्रसन्नता व्यक्त की। विशेष सचिव ने तीनों गौशालाओं पर गोवंश को ठंड से बचाव हेतु तिरपाल एवं अलाव की व्यवस्था देखी तथा संबंधितो को निर्देशित किया कि कोई भी जानवर ठंड की वजह से बीमार न पड़े। साफ-सफाई हेतु गोपालकों को निर्देशित किया गया। गोशाला में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा रखें। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सड़क पर कोई भी छुट्टा जानवर घुमता हुआ न मिले। रारा गौशाला में जिन नर गोवंशों का बधियाकरण नहीं किया गया है उसको तत्काल बधियाकरण करने हेतु निर्देश दिए गए। सलेमाबाद गोशाला में स्वावलंबन हेतु गोबर के लट्ठे पूर्व में बनाये जाते थे जो वर्तमान में कियाशील नहीं है उसको तत्काल प्रारंभ करने के साथ जनपद के अन्य गौशालाओं में भी स्वावलंबन कार्य को संचालित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दैरान उपजिलाधिकारी सदर, समय परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, भिटौरा एवं दमापुर सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।