फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री सर्वोदय फाउण्डेशन व जन सेवा आश्रम के तत्वाधान में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ब्राहमण बटुकों का उपनयन संस्कार आयोजित किया गया। जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण ढोलक, मंजिरा व बैण्ड एवं बच्चों के लोकगीतों की स्वरलहरी के बीच 21 बटुकों का उपनयन संस्कार विद्वान आचार्यों के द्वारा सम्पन्न हुआ। शहर के श्रीपाल दीक्षित पब्लिक स्कूर संतनगर ढकोली में 15वें सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया। जिले के सुदूर गांवों से व अन्य जनपदों कानपुर, बांदा, हमीरपुर आदि जनपदों मे बटुकों के साथ उनके परिजन एक दिन पहले ही उपस्थित हो गये। सुबह बटुकों से देवी पूजन कराकर व माताओं द्वारा देवी गीतों के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। मंडप के नीचे महिलाओं ने मंगलाचार गाकर कार्यक्रम में रोचकता बढ़ा दी। जहां माताओं ने ब्रहमचारी वेश में खड़े बटुकों को भिक्षा प्रदान की, वहीं गुरूओं ने कान मे मंत्र फूंककर उन्हें नैतिक एवं सांस्कृतिक दायित्वों की सीख दी। ब्रहमचारी वेश मे काशी पढ़ने जा रहे बटुकों के सामने उन्हें मनाने के लिए जब मामा आये तो लोगों के ह्रदय हर्षित हो उठे। ढोलक मंजिरों की थाप पर गाये गये बनरों और लोक गीत जैसे गीतों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्त मे सामूहिक भोज का आयोजन हुआ जिस पर आयोजक संतराम दीक्षित ने बटुकों को जनेऊ एवं गायत्री मंत्र की महत्वता बताते हुए आदर्श नागरिक बनने की सलाह के साथ उनके मंगलमय जीवन की कामना की। इस मौके पर जय प्रकाश त्रिवेदी, अमृत लाल त्रिपाठी, रामसागर शुक्ला, कमलेश द्विवेदी, डा0 अरूण तिवारी, राका रंजन द्विवेदी, अनंत राम दीक्षित, प्रताप नारायण दीक्षित, कृष्ण मुरारी त्रिवेदी, महिमा दीक्षित, राहुल शुक्ला, अन्नपूर्णा दीक्षित, दिनेश बाजपेई, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।