दिखावे के परमिट पर लकड़ कट्टे काट रहे हरे भरे वृक्ष!
तिलहर/शाहजहाँपुर:-दिखावा मात्र करने को दो का प्रमिट बनवा कर लकड़ कट्टे १० दस हरे भरे आम के वृक्षो को काट कर आरा मशीनो पर बेच कर पर्यावरण का कत्ल कर रहे हैं!
कोतवाली के ग्रामीण क्षेत्र में हरे भरे आम के वृक्षो का तेजी से कटान चल रहा है!डभौरा के रास्ते हाईवे चौराहे होकर लकड़ी से भरी ट्रालियाँ खुलेआम टैक्टर खीच कर ले जा रही!कटी हरी आम की लकड़ी को हाईवे चौराहे से निकालने पर सेवा शुल्क भी जमा किया जा रहा है!लकड़ कट्टो ने दिखावे के लिए दो सूखे आम के वृक्ष काटने का प्रमिट तो जरूर बनवा लिया परन्तु उसके बदले में उन्होने आम के हरे भरे नौ वृक्षो के शरीर पर बेदर्दी से आरा चला कर बाजार भेज दिया अपनी तिजोरियां मात्र भरने के लिए!
माना जा रहा है लकड़ी माफियाओं की इस बैखौफी में कहीं कहीं बन विभाग का सरंक्षण नज़र आता है जिसके दम पर लकज़ कट्टे हरे भरे वॄक्षो पर आरा चलवा कर पर्यावरण का जम कर कत्ल कर रहे हैं!
सूत्रो की माने तो लकड़कट्टे द्वारा दो वृक्ष का प्रमिट दिखा कर पूरे नौ आम के हरे भरे वृक्षो को काट दिया गया और इसके बाद कोतवाली पुलिस व बन विभाग को मैनेज करते हुए कटे हुए आम के हरी लकड़ी को सरेराह टैक्टर ट्रालीयों में भर कर डभौरा से निकाल कर हाईवे चौराहे का सेवा शुल्क जमा करने के बाद मीरानपुर कटरा के की ओर आरामशीनो को भेज दिया गया!