ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत – अवैध कब्जा न हटने से सरकारी रोड व नाली बनने में हो रहा अवरोध
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के मुहल्ला हजरगंज पुरवा में ग्राम समाज की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत डीएम से की गई है। शिकायती पत्र में बताया गया कि ग्राम समाज की भूमि पर दबंग ने जबरन दीवार खड़ी कर ली है। जिससे सरकारी रोड व नाली निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसलिए तत्काल ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जाये।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में अख्तरी पत्नी हबीब ने बताया कि गांव में सरकारी रोड व नाली का निर्माण कार्य हो रहा है। उसके घर के खास सहन पर ग्राम समाज की भूमि खाली पड़ी थी। जिस पर घर के आगे रहने वाले दबंग यूसुफ पुत्र रज्जब ने गुंडई के बल पर जबरदस्ती ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने की नियत से दीवार खड़ी कर रहा है। ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए यूसुफ को अपने अगल-बगल रहने वाले लोगों के सहयोग से ग्राम समाज की भूमि का 45000 रूपया भी दे दिया। जिससे सरकारी रोड व नाली का निर्माण हो जाये और आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके बावजूद यूसुफ ने जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया। अवैध कब्जा न हटने की दशा में नाली व रोड का निर्माण कार्य अवरूद्ध हो गया है। उसने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जाये। जिससे नाली व रोड का निर्माण हो सके। इस मौके पर रमजान खान, नसीमुन निशा, शाकरीन, शौकीना, हजरतुन, नसरीन, यासमीन भी मौजूद रहीं।