भोजन जन सेवा समिति ने जरूरतमंदों को बांटे कपड़े

फतेहपुर। भोजन जन सेवा समिति लगातार पड़ रही ठंड में कंबल व गर्म कपड़े बांटने का कार्य कर रही है। जिस कड़ी में समिति के संस्थापक कुमार शेखर द्वारा एकत्रित किए गए गर्म एवं दैनिक उपयोगी कपड़ों का आचार्य रामनारायण के सहयोग से कांशीराम कॉलोनी, गडरियन पुरवा, गढ़ीवा व शहर के अन्य जगहों के अतिनिर्धन जरूरतमंदों परिवार एवं उनके बच्चों के बीच वितरण करने का काम किया गया।
गर्म एवं दैनिक उपयोगी कपड़ो में साड़ी, सलवार सूट, स्वेटर, जैकेट, जूते चप्पल, बच्चों के शर्ट, टी-शर्ट, टोपे, इनर आदि पाकर सभी खुश हुए। समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने बताया कि हमारे अनुपयोगी कपड़े जिन्हें बदरंग या छोटा हो जाने के कारण नहीं पहनते हैं। उन कपड़ों का कलेक्शन किया गया और एक जगह पर एकत्रित कर उन्हें ऐसे जरूरतमंद लोगों को दिए गए हैं, जिनकी उन्हें सख्त आवश्यकता थी। आपके घरों में भी ऐसे कपड़े हो तो उन्हें समिति में पहुंचाएं या फिर उन कपड़ों को ऐसे जरूरतमंदों को दें जिससे वह अपना तन ढक सके और सर्दी से अपने आप को बचा सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.