राजस्व वसूली में तेजी लाये विद्युत विभाग: डीएम – बीस बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर वसूली करने के दिए निर्देश

फतेहपुर। विद्युत विभाग की राजस्व वसूली की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपस में समन्वय बनाते हुए विद्युत विभाग की राजस्व वसूली में तेजी लायें। अपने-अपने तहसील क्षेत्रों के 20 बड़े बकायादारों की सूची बनाकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूली कराये। आरसी के माध्यम से की गयी वसूली व विद्युत उपकेंद्रों के काउंटर से जमा धनराशि की रिपोर्ट बना ले, जिससे ऑनलाइन फीडिग सही हो सके। वसूली का जो कार्य पूर्ण कर लिया गया है उसका समय से ऑनलाइन पोर्टल पर फीडिंग अवश्य कराये। समस्त उप जिलाधिकारी विद्युत से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नियमानुसार समस्याओं का निराकरण कराये। विद्युत अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि एसडीओ को मलवां औद्योगिक क्षेत्र में बैठने की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, खागा मनीष कुमार, अपर उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी, बिन्दकी तहसीलदार, खागा तहसीलदार, नायब तहसीलदार सदर, सभी एसडीओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.