डीआईओएस से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल – संस्कृत विद्यालयों को बढ़ावा देने के साथ ही फीस को लेकर उठाई मांग

फतेहपुर। संस्कृत विद्यालयांे को बढ़ावा दिये जाने के साथ ही 15 प्रतिशत फीस वापसी के हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराये जाने की मांग को लेकर आदर्श व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला।
डीआईओएस को दिये गये ज्ञापन में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जनपद में शिक्षा संबंधी सुधार हेतु एवं जनपद में संस्कृत विद्यालयों को बढ़ावा देने के लिए कर्मकांड के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करके जिले में सभी संस्कृत विद्यालयों में लागू कराएं। ताकि जनपद विद्वानों से परिपूर्ण हो सके और आम जनमानस को कर्मकांड कराने हेतु बाहर से पुरोहितों को न बुलाना पड़े। साथ ही हाईकोर्ट द्वारा कोरोना काल में बच्चों को 15 फीसद फीस वापस किए जाने के दिये निर्देशों का पालन कराये जाने की जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की। इतना ही नहीं बोर्ड परीक्षा में काली सूची वाले केंद्रों को कतई सेंटर न बनाया जाने की आवाज बुलंद की। इस मौके पर संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग के अलावा अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.