कुँभ मेले मे जाम से निजात दिलाने हेतु जिला अधिकारी की अगुआई मे चलाया् गया अतिकमण हटाओ अभियान।
ऊँचाहार रायबरेली। कुंभ मेला को देखते हुए ऊँचाहार प्रयागराज हाईवे एनएच 24 के अगल-बगल ऊँचाहार में छोटे छोटे दुकानदारों द्वारा एवं बड़ी दुकानों के सामान सड़क किनारे लगे हुए थे जो ऊँचाहार उप जिलाधिकारी एवं कोतवाल धनंजय सिंह के कई बार चेतावनी के बाद भी हटने का नाम नहीं ले रहे थे जबकि ऊँचाहार उप जिलाधिकारी ने दुकान लगाने के लिए ऊँचाहार नगर पंचायत में पर्याप्त जगह चिन्हित कर दुकान लगाने हेतु साफ-सफाई चुना कारी कराई गई लेकिन कोई भी दुकानदार ऊँचाहार नगर पंचायत द्वारा बताई गई भूमि पर दुकान लगाने के लिए तैयार नहीं था इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री के द्वारा सरकार के मंशा के अनुरूप ऊँचाहार पहुँच कर रोड के किनारे किये अति क्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाया गया।इस मौके पर यस.डीएम ऊँचाहार प्रदीप कुमार वर्मा, तहसीलदार शालिनी सिहं तोमर, व कोतवाल धंजय सिहं मय फोर्स के साथ मौजूद रहकर मौके पर कर तत्काल प्रभाव से सड़क किनारे अतिक्रमण को हटवाया गया तथा यह भी चेतावनी दी गई कि यदि कुंभ मेले तक कोई भी दुकानदार या व्यक्ति सड़क के किनारे एनएच 24 हाईवे ऊँचाहार प्रयागराज पर अतिक्रमण करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से वैधानिक कार्यवाही की जाएगी उसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी अन्यथा की स्थिति में आप लोग अपनी दुकानें कुंभ मेले तक ऊँचाहार एनएच 24 पर कतई ना लगाएं ऊँचाहार नगर पंचायत द्वारा चिन्हित की गई भूमि पर सी दुकान लगाई जाए जिससे कुंभ मेले में आने जाने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।