फतेहपुर। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शहर को और अधिक साफ-सुथरा बनाये रखने के उद्देश्य से गुरूवार को नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार ने पालिका कर्मियों के साथ बैठक कर कूड़ा कलेक्शन समेत साफ-सफाई पर जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक को संबोधित करते हुए ईओ ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में हम सभी को अच्छा करके दिखाना है। इसके लिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए लोगों को जागरूक किया जाये। जिससे नगरवासी शहर की सड़कां को गंदा न करें। उन्होने निर्देशित किया कि इसके लिए प्रचार-प्रसार कराया जाये। साथ ही शहर की सड़कों को साफ-सुथरा रखें। नालियों में जमा सिल्ट को निकालकर सिल्ट का समय से निस्तारण करायें। इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, जिला कोऑर्डिनेटर निशांत सिंह, मोहम्मद आकिब, दिलशाद अली, मोहम्मद हबीब, रितेश श्रीवास्तव, रूचि जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।