डीएम से जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग

फतेहपुर। सिलमी ग्राम के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन देते हुए गांव के ही सरताज व अली मोहम्मद पर गोहत्या किये जाने का आरोप लगते हुए बताया कि गोहत्या की सूचना चौकी प्रभारी को देने के बाद पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर परेशान किया जा रहा है। डीएम को दिए शिकायत पत्र में 26 दिसंबर को गांव के सरताज व अली मोहम्मद निवासी सिलमी गढ़वा थाना किशनपुर पर गोहत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी सूचना चौकी प्रभारी को देने के बाद भी कार्रवाई नही की। ग्रामीणों द्वारा दबाव बनाने पर पुलिस ने ग्राम प्रधान उमेश चन्द्र व मुख्तार हुसैन समेत 25 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। जबकि ग्राम उमेश चंद्र व मुख्तार आदि शिकायतकर्ता है परन्तु गोतस्करों की मिलीभगत के चलते पुलिस द्वारा शिकायतकर्ताओं को ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए परेशान किया जा रहा है। उन्होंने इलाकाई पुलिस पर गौहत्या में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.