समाजसेवी ने दुकानदारों को बांटे रूम हीटर – भीषण ठंड को देखते हुए उठाया कदम, हुई प्रशंसा

फतेहपुर। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने दुकानदारों के बीच रूम हीटर वितरित करने का काम किया। जिससे पांच-छह दुकानदार काम खत्म होने के बाद एक साथ बैठकर अपने हाथ पैर गर्म कर सकें। उनके इस प्रयास की दुकानदारों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए पूर्व में जिला चिकित्सालय में उन्होने रूम हीटर वितरित करने का काम किया था। अब उनके मन में ख्याल आया कि दुकानदारों को भी ठंड से बचाने का प्रयास किया जाये। जिस पर उन्होने वर्मा तिराहा से चौक-स्टेशन रोड के कई दुकानदारों के बीच रूम हीटर वितरित करने का काम किया। उन्होने बताया कि कई दुकानदार ऐसे हैं जो पूरा दिन ठंड के बीच अपने प्रतिष्ठान पर बैठे रहते हैं। उन्हें आग का भी सहारा नहीं मिल पाता। इसलिए उन्होने रूम हीटर वितरित करने का काम किया है। जिससे पांच-छह दुकानदार काम खत्म होने के बाद आपस में बैठकर रूम हीटर से अपने शरीर को गर्म करें और परिवार की खातिर प्रतिष्ठान को खोलकर रोजगार कर सकें। उनके इस प्रयास की दुकानदारों ने जमकर प्रशंसा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.