फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव में फतह हासिल करने के लिए गांव चलो अभियान की शुरूआत की गई है। जिसके तहत शुक्रवार को विधानसभा जहानाबाद में बैठक आयोजित हुई। जिसको संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि पार्टी की रीति-नीति बताकर लोगों को बसपा से जोड़ने का काम किया जायेगा। जिससे निकाय चुनाव में अधिक से अधिक पार्टी प्रत्याशियों को जिताया जा सके।
बैठक का आयोजन हाफिज अनवारूल हक के आवास पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीरज पासी व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र गौतम ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता हाफिज अनवारूल हक ने की। बैठक को संबोधित करते हुए नीरज पासी ने कहा कि गांव चलो अभियान के तहत सभी वर्ग जाति के लोगों को बहुजन समाज पार्टी की रीति-नीति बता कर जोड़ने का काम करेंगे। जिससे आने वाले नगर निकाय चुनाव और लोकसभा 2024 के चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीत कर बहन कुमारी मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया जा सके। बैठक को संबोधित करते हुए हाफिज अनवारूल हक ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकजुट हो जायें और पार्टी के घोषित प्रत्याशियों को जिताने के लिए कोई कोर कसर न छोड़ें। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, नरेश उमराव, सुशील कुमार गौतम, रमेश कुमार गौतम, बसरुद्दीन, सुभाष निषाद भी मौजूद रहे।